पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा नानकाना साहिब (Gurdwara Nankana Sahib ) पर हमले की निंदा करते हुए बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।
पाकिस्तान में गुरद्वारा ननकाना साहिब (Gurdwara Nankana Sahib ) पर कल शाम एक भीड़ ने धावा बोला सिख विरोधी नारे लगाये।
पाक उपद्रवियों ने गुरद्वारा ननकाना साहिब (Gurdwara Nankana Sahib ) में तोड़फोड़ की भी धमकी दी। इसके विरोध में आज 4 जनवरी को दिल्ली में काफी सरगर्मी रही।
भाजपा और कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरद्वारा ननकाना साहिब (Gurdwara Nankana Sahib ) पर हमले के खिलाफ नई दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के पास अलग से विरोध प्रदर्शन किया।
TV Image : Mob attack on Gurdwara Nankana Sahib
बीजेपी ने कहा कि ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि एनडीए सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में धार्मिक रूप से उत्पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सही दिशा में है।
पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने 4 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों और अल्पसंख्यकों पर हिंसा के लगातार हमर्ले हो रहे हैं।
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, गुरद्वारा ननकाना साहिब (Gurdwara Nankana Sahib ) में हुई बर्बरता पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का सबूत है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी पाकिस्तान में गुरद्वारा ननकाना साहिब (Gurdwara Nankana Sahib ) पर भीड़ के हमले की निंदा की।
एक ट्वीट में, गांधी ने हमले को निंदनीय करार दिया और कहा कि कट्टरता को खत्म करने का एकमात्र रास्ता प्रेम, आपसी सम्मान और समझ है।
Follow @JansamacharNews