COVID-19

चौबीस घंटों में कोरोनावायरस से संक्रमित मामले की संख्या 45,974

COVID-19 updates : भारत (India) में शनिवार की शाम तक पिछले चौबीस घंटों में कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित मामले की संख्या 45,974 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं।

भारत (India) में कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित मामले 13,82,995 हो गए हैं। शनिवार 25 जुलाई]2020 शाम 8ः38 बजे जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के अस्पतालों में अभी भी 4,66,704 लोग इलाज करा रहे हैं।

अस्पतालों से 8,83,793 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 32,078 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.।

पिछले चौबीस घंटों में कोरोना (COVID-19) के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही आए हैं जहां उनकी संख्या 9251 है जबकि दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश का है वहां 24 घंटों में 7813 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) के शिकार हुए हैं।

देश में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां पर 6988 लोग कोरोनावायरस (COVID-19)  पिछले 24 घंटों में पीड़ित हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 257 हुई है।

अब देश में ऐसा कोई भी राज्य नहीं बचा है जहां पर 100 से कम लोग कोरोना के संक्रमित हों।

भारत में कोरोना (Corona in India) से संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 259, अंडमान और निकोबार (Andman & Nicobar)  द्वीप समूह में है ।

सरकार ने कहा है कि आज एक दिन में कोविड (COVID-19) के सबसे ज्‍यादा चार लाख 20 बीस हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को आक्रामक टेस्टिंग के साथ ‘टेस्ट (जांच करना), ट्रैक (नजर रखना) एंड ट्रीट (उपचार करना)’ की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है, जिससे शुरू में तो प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की संख्या अधिक हो सकती है, लेकिन अंततः इसमें कमी आएगी, जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली-एनसीटी में लक्षित प्रयास करने के बाद देखने को मिल रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्‍या 11 हजार चार सौ 85 हो गई है। इसके साथ ही अब तक करीब एक करोड़ 60 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार देश में जांच प्रयोगशालाओं की तेजी से बढ़ती संख्‍या ने इसमें बड़ा योगदान किया है।

जनवरी में जहां देश में केवल एक प्रयोगशाला थी वहीं अब इनकी संख्‍या एक हजार तीन सौ एक हो चुकी है। जिनमें 902 सरकारी और 399 निजी प्रयोगशालाएं हैं। भारतीय चिकित्‍सा परिषद द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों और सरकार की ओर से किए गए प्रभावी उपायों की वजह से भी बड़े स्‍तर पर जांच की व्‍यवस्‍था हो सकी है।

केन्‍द्र सरकार ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे नमूना जांच के लिए टेस्‍ट-ट्रैक और ट्रीट की रणनीति अपनाएं।