राजकोट, 04 मई। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) ने शुक्रवार को राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात में 10 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया।
गोहिल ने लोकसभा चुनाव 2024 को बीजेपी नेताओं के अहंकार और गुजरात में लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई भी कहा।
उन्होंने ऊना में पाटीदार समुदाय और दलित व मालधारी समुदाय के 14 युवाओं की शहादत सहित लोगों की आवाज को दबाने की सरकार की आलोचना की।
गोहिल ने मोदी के वादों की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ है।
गोहिल ने तर्क दिया कि मौजूदा सरकार लोगों को भोजन और कपड़े के बारे में सलाह दे रही है, लेकिन भाजपा सरकार इन वादों पर विश्वास नहीं करती है।
राज्य सभा संसद और कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने दावा किया कि कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के अभियानों के बावजूद लोगों ने भाजपा को पहचान लिया है।
उन्होंने भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को गुजरात में 10 सीटें मिलेंगी।
Follow @JansamacharNews