Modi

कांग्रेस 8 नवंबर को ब्लैक डे मनायेगी तो देश एंटी ब्लैकमनी डे मनायेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यदि कांग्रेस 8 नवंबर को ब्लैक डे मनायेगी तो यह देश एंटी ब्लैकमनी डे मनाकर रहेगा। 8 नवंबर को ब्लैक डे मना कर कांग्रेस यह दवाब बनाना चाहती है कि मोदी और आगे कुछ न करे लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूँ। जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें देश को लौटाना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण तीन लाख कंपनियों के काले कारोबार का पता चला, केवल 5000 कंपनियों के सैम्पल टेस्ट में ही लगभग 4000 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है, पूरे तीन लाख कंपनियों की जांच होगी तो पता नहीं, कितने के काला-धन का पता चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के ऊना, कुल्लू और पालमपुर में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से प्रदेश के विकास के लिए प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा की तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हिमाचल की जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। हिमाचल का चुनाव न तो भाजपा के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं और न ही भाजपा के नेता बल्कि यहाँ का चुनाव यहाँ की जनता लड़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार अलग हो ही नहीं सकते, ये दोनों एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है, जब इसके नेता ही भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं तो वे भ्रष्टाचार दूर करने की बात कैसे कर पायेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने आधार के साथ सिलिंडर को जोड़ा जिससे लगभग 57000 करोड़ रुपये की बचत हुई और अब ये रुपये गरीब जनता की भलाई के काम आ रहे हैं।

मोदी ने कहा कि हमें विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ना है। एक तरफ तो चुनाव चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ 8 नवंबर को कांग्रेस मोदी का पुतला जलाने वाली है क्योंकि यह वही 8 नवंबर है जब उनकी काली कमाई के 500 और 1000 के पुराने नोट कूड़े के ढेर बन गए।

उन्होंने कहा कि देश की जनता नोटबंदी से नाराज नहीं है लेकिन कुछ लोग एक साल बाद भी रो रहे हैं क्योंकि उनका काला धन जो बर्बाद हो गया।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय ही तब के वित्त मंत्री यशवंत राव चह्वाण ने बड़े नोट बंद करने की वकालत की थी लेकिन इंदिरा गांधी जी ने सत्ता बचाए रखने के लिए इस पर अमल करने से इनकार कर दिया। यदि तब इंदिरा जी ने कांग्रेस से ज्यादा हिन्दुस्तान की चिंता की होती तो हमें इतना बड़ा काम नहीं करना पड़ता, कांग्रेस ने नहीं किया इसलिए मुझे करना पड़ा।