Congress, TMC won 4-4 seats, BJP 2, AAP, DMK won 1-1 in the by-elections

उपचुनाव में कांग्रेस, टीएमसी ने 4-4, भाजपा ने 2, आप, डीएमके ने 1-1 सीट जीती

नई दिल्ली, 13 जुलाई। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, टीएमसी ने 4-4 सीटें जीतीं, भाजपा ने 2, आप और डीएमके ने 1-1 सीट जीती है।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने कहा कि 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है।

उन्होंने एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा “किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है। जय हिंदुस्तान, जय संविधान।’

सात राज्यों में बुधवार को हुए 13 विधानसभा सीटों के चुनाव में कांग्रेस और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने चार-चार सीटें जीती हैं।

भाजपा उम्मीदवारों ने दो सीटें जीती हैं, जबकि आप और डीएमके ने एक-एक सीट जीती है।

बिहार में, निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और जेडी(यू) उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को हराकर रूपौली विधानसभा सीट पर 8246 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।

पंजाब में, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम आरक्षित विधानसभा सीट जीती है।

हिमाचल प्रदेश में, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ विधानसभा सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा ने हमीरपुर विधानसभा सीट जीती है।

पश्चिम बंगाल में, सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला और बागदा सीटें जीती हैं।

उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाड़ा सीट जीती है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में अधिकारियों ने मतगणना रोककर लंच ब्रेक ले लिया। पूरा प्रशासन कांग्रेस को हराने में लग गया। हम मतदाताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि उन्होंने संविधान बदलने की बात करने वालों को सबक सिखाया। जनता ने चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने वालों को करारा जवाब दिया है।