नई दिल्ली, 8 अगस्त (जनसमा)। मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के लगातार हंगामे के बीच केेन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कई अवसरों पर एसपीजी के नियमों का उल्लंघन किया है, जिसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष को भी दी गई।
राहुल गांधी के गुजरात दौरे के दौरान उन पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सदस्यों के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार ने कहा कि गांधी अगर विशेष सुरक्षा दस्ते का उपयोग नहीं करते हैं तो सरकार इसे वापस ले लेगी।
Congress Vice President Rahul Gandhi meets flood victims at Runi village in Banaskantha district of Gujarat on Aug 4, 2017.
गृहमंत्री ने कहा कि बनासकांठा की घटना पर अपर महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी विचार कर रहे हैं, और एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में लिया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि बनासकांठा में जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। किसी तरह से उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। पत्थर चाहे किसी पर चले चाहे वो राजनीतिक उपचारकर्ता हो, नेता होए, सामाजिक सांस्कृति कार्यकर्ता अथवा हमारे सेना के समान ही क्यों न हों, किसी प्रकार भी उचित ठहराया नहीं जा सकता।
Follow @JansamacharNews