चंडीगढ़, 6 जून (जनसमा)। अम्बाला के कचरा प्रबंधन हेतु पटवी गांव में नया ठोस कूडा प्रबंधन प्लांट स्थापित किया जायेगा। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
अम्बाला, करनाल व आसपास के अन्य शहरों का कूड़ा भी पटवी प्लांट में शौधन के लिए लाया जायेगा। मुम्बई की एक संस्था के सहयोग से नगर निगम अम्बाला द्वारा प्रत्येक घर में गीले और सूखे कूडे के लिए अलग-अलग कूडादान उपलब्ध कराया जाएगा। यह संस्था लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता अपनाने तथा कचरे को केवल कूडेदानों में ही डालने के लिए प्रेरित करेगी।
यह जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अम्बाला छावनी में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर क्षेत्र की सडकों की सफाई के लिए लाई गई मशीन और नई जेसीबी का लोकापर्ण भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने शहरों को स्वच्छता के मामले में रैंकिग को बढ़ाने के लिए सहयोग करें तथा आगामी सर्वे में अम्बाला को पहले 50 स्थानों में शामिल करने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की 100वीं जयंती 2 अक्तूबर 2019 तक पूरे भारत को गंदगी मुक्त बनाने का निर्णय लिया है।
Follow @JansamacharNews