दूषित जल प्रबंधन के लिए नए कानून की जरूरत: उमा भारती

नई दिल्ली,15 दिसम्बर(जस)।केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि देश में दूषित जल प्रबंधन एक गंभीर मुद्दा बन गया है।

नई दिल्‍ली में आज अपने मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ साप्‍ताहि‍क बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा अब उस स्थिति में पहुंच चुका है, जहां मंत्रालय को इसके लिए एक नया कानून बनाना होगा। बैठक में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री  संजीव बालियान, मंत्रालय के सचिव शशि शेखर एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।