संयुक्त राष्ट्र, 17 दिसंबर | संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा है कि दुनिया को जलवायु परिवर्तन के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बान ने शुक्रवार को बतौर महासचिव अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र को जलवायु परिवर्तन पर अपना वही उत्साह बनाए रखना चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप पेरिस समझौता हुआ है।
उन्होंने कहा, “जलवायु कार्रवाई का अर्थ है रोजगार, विकास, ज्यादा स्वच्छ हवा और बेहतर स्वास्थ्य। दुनियाभर में और हर मोर्चे पर नेताओं को यह समझना चाहिए – फॉरच्यून 500 सीईओ से लेकर गर्वनर्स और मेयर्स तक सभी को।”
बान ने कहा, “जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें इसका समर्थन करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाना चाहिए।”
समझौता पिछले महीने प्रभाव में आया था और इस पर 194 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते को बान के कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक माना जाता है।
बान का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर 31 दिसंबर को समाप्त होगा और उनके स्थान पर एंटोनियो गुटेरेस परभार ग्रहण करेंगे।
हालांकि ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से समझौते के लागू होने पर संदेह उत्पन्न हो गया है।
ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह पेरिस समझौते से बाहर निकलने पर विचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था चीन जैसे प्रतिद्वंदियों से पिछड़ जाएगी। हालांकि चीन ने भी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews