Zakir

विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक नायक का पासपोर्ट रद्द

मुंबई, 19  जुलाई (जनसमा)।  सरकार ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नायक के पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा, पासपोर्ट रद्द हो गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, मुंबई द्वारा नायक पासपोर्ट निरस्त किया गया।

एनआईए कथित आतंकवादी गतिविधियों की जांच कर रहा है। आरोप है कि नाइक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन सहित उनके अन्य संगठनों द्वारा सांप्रदायिक नफरत फैला रहा है।

एजेंसी ने इस संबंध में उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी। यह माना जाता है कि अब एनआईए उसके निर्वासन या प्रत्यर्पण की कानूनी संभावना का पता लगाएगा।

Controversial Islamic preacher Zakir Naik’s passport revoked