राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को सोमवार को जयपुर के विधानसभा भवन स्थित उनके कक्ष में संकलनकर्ता, संपादक एवं लेखक बृजेंद्र रेही ने ‘अटल जी ने कहा’ पुस्तक की प्रति भेंट की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुस्तक को देखने के बाद रेही को बधाई देते हुए कहा कि अटल जी देश ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के उन नेताओं में थे, जिन्हें 21वीं सदी के भारत का शिल्पकार कहा जाता है। उन्होंने भारत के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए नई दिशा दी और ठोस कदम उठाये थे। वे सही मायने में एक युगपुरुष थे ।
संकलनकर्ता, संपादक रेही ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि स्वर्गीय वाजपेयी का प्रधानमंत्री के रूप में ऎतिहासिक कार्यकाल, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने का संकल्प, सार्वजनिक जीवन में सदैव सबको साथ लेकर चलने की नीति, मानव सेवा क्या है, समाज सेवा किसे कहते हैं, राष्ट्रसेवा क्या होती है, इसके लिए त्यागए तपस्या और परिश्रम यह सब कुछ ‘अटल जी ने कहा ‘ पुस्तक के माध्यम से जनमानस को उनके विचारों की गहराइयों में जाने का अवसर मिलेगा।
राजस्थान मूल के लेखक बृजेंद्र रेही की जननायक और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायी भाषणों का संकलन ‘अटल जी ने कहा ’12 वी पुस्तक है।
Follow @JansamacharNews