नई दिल्ली, 26 जुलाई। जाने-माने मेडिकल न्यूट्रीशनिस्ट (खनपान विशेषज्ञ) और राजस्थान की श्रीधर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ. बिस्वरूप राॅय चौधरी ( Dr. Biswaroop Roy Chowdhury) का कहना है कि कोरोना का इलाज (Treatment of corona) बिना दवा के कुछ प्राकृतिक आहारों को विशेष तरीके से सेवन करके ठीक किया जा सकता है।
शनिवार , 25 जुलाई को दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि खानपान की इस विधि को 3 स्टेप फ्लू आहार (3 Step Flu Diet) विधि नाम दिया गया है।
इस बारे में सलाह और उपचार की विधि जानने के लिए उन्होंने पूरे देश में 24X7 हेल्पलाइन ( 91 8587059169) भी शुरू की है ।
उन्होंने दावा किया है कि 3 स्टेप फ्लू आहार की विधि से बिना किसी दवा का इस्तेमाल किए वह 5000 से अधिक रोगियों को ठीक कर चुके हैं।
3 स्टेप फ्लू आहार के साथ 7 दिनों के भीतर 95% रोगी ठीक हो गए, जबकि 14 दिनों के भीतर 100% रोगी पूरी तरह निरोग हो गए।
डॉ. बिस्वरूप राॅय चौधरी ( Dr. Biswaroop Roy Chowdhury) के नेटवर्क आफ इनफ्लुएंजा केयर एक्सपर्ट (N.I.C.E) कार्यक्रम के तहत एक नई पहल की गई है जिसमें लोगों को मुफ्त सलाह और कोरोना से लड़ने के इन विशेष और अलग तरीकों के बारे में जानकारियां दी जाती है ।
डॉ. बिस्वरूप राॅय चौधरी ( Dr. Biswaroop Roy Chowdhury) ने इसके लिए एक देशव्यापी टेलीफोन हेल्पलाइन शुरू की गई है जिसके जरिए डॉक्टर चौधरी के अलावा 200 से ज्यादा एक्सपर्ट्स पूरे भारत में उनके द्वारा तैयार किए गए तरीकों से कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हैं और उन्हें मुफ्त सलाह देते हैं।
डॉ. चौधरी का कहना है कि इस इलाज विधि में मृत्यु दर शून्य है।
डॉ. बिस्वरूप राॅय चौधरी ( Dr. Biswaroop Roy Chowdhury) ने कहा कि कोरोनावायरस शारीरिक रूप से लोगों को कम और मानसिक रूप से ज्यादा परेशान कर रहा है।
Dr. Biswaroop Roy Chowdhury image courtesy YouTube
Follow @JansamacharNews