कोलकाता, 12 जुलाई। कोरोना का संक्रमण अब सबसे अधिक रफ्तार से बढ़ रहा है, लेकिन लोग शॉपिंग मॉल्स (shopping malls) में खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे।
कोलकाता के कारोबारियों ने बताया किअनलॉक के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के विभिन्न शॉपिंग मॉल्स (shopping malls) में लोगों की आवाजाही और बिक्री बढ़ गई है।
कारोबारियों ने बताया कि कोरोना का संक्रमण अब सबसे अधिक रफ्तार से बढ़ रहा है, लेकिन लोग खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे। पिछले महीने की 8 जून से ही कोलकाता के सारे शॉपिंग मॉल (shopping malls) को खोलने की अनुमति मिल गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार के अनुसार अब जबकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में संक्रमण सबसे तेज गति से बढ़ रहा है तो लोग भी तेजी से खरीददारी करने लगे हैं। इसकी वजह यह है कि अभी भी अधिकतर जगहों पर वर्क फ्रॉम होम की अनुमति है और घर पर रहने वालों को आसपास मौजूद शॉपिंग मॉल्स (shopping malls) में जाने का समय आसानी से मिल जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता में लॉकडाउन मानकों को आसान बनाने के बाद शॉपिंग मॉल्स में बिक्री बढ़ी है।
इन प्रतिष्ठानों के अधिकारियों ने बताया कि शॉपिंग माल में आने वाले लोग कोविड-19 महामारी से पहले की तुलना में औसतन अधिक खरीदारी कर रहे हैं। शॉपिंग मॉल्स (shopping malls) में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई आमदनी नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद उन्हें रखरखाव और अन्य मदों में खर्च करना पड़ा।
एक्रोपोलिस मॉल के एक अधिकारी ने बताया कि जून के मुकाबले जुलाई में लोगों की आवाजाही बढ़ी है। बिक्री में सुधार हो रहा है और 90 फीसदी से अधिक दुकानें खुली हैं।
क्वेस्ट मॉल के अधिकारियों ने भी दावा किया है कि 90 फीसदी से अधिक दुकानें खुली हैं। जून के मुकाबले लोगों की आवाजाही दोगुनी हो गई है और बिक्री भी बढ़ रही है।
साउथ सिटी मॉल के अधिकारियों ने भी दावा किया है कि प्रतिष्ठान के अधिकांश स्टोर खुले हैं और बिक्री भी बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी फुटपाथ पर कारोबार की अनुमति नहीं है। इसलिए अधिक संख्या में लोग शॉपिंग मॉल्स का ही रुख कर रहे हैं। उम्मीद है यह ट्रेंड बरकरार रहेगा।
Follow @JansamacharNews