coronavirus

कोरोना से संक्रमित लोगों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा

कोरोना (coronavirus) की वैश्विक महामारी के दौरान इसे अच्छा लक्षण माना जाना चाहिए कि कोरोना से संक्रमित लोगों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों (Recovered) की संख्या कहीं ज्यादा है।

सरकार द्वारा आज सवेरे 9ः 54 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत (India) में इस समय 1,42,221 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि 1,46973 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गऐ हैं।

देश में इस समय 8502 लोगों की कोरोना (Coronavirus) से मौत हो चुकी है और अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,97, 711 तक पहुंच गई है।

दुनिया की बात करें तो अभी भी भारत दुनिया में कोरोनावायरस (Novel coronavirus) संक्रमित देशों में पांचवें नंबर पर है।

भारत में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र (Maharashtra) में 97,648 हैं जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 38,716, दिल्ली में 34,687, गुजरात में 22,067, उत्तर प्रदेश में 12,088, राजस्थान में 11,838 और मध्य प्रदेश में 10ए 241 लोग कोरोना से अब तक कुल संक्रमित हुए हैं।

मौत के आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हंै। वहां मौत का कुल आंकड़ा 3,590 तक पहुँच गया है जबकि दिल्ली में 1,085 लोग मौत के शिकार हुए हैं।

गुजरात में 1385 लोगों को कोरोना(Coronavirus)  ने अपना शिकार बनाया है। गुजरात में मौत का आंकड़ा अहमदाबाद में सबसे ज्यादा है।

अहमदाबाद में अब तक 1117 लोगों की मौत हो चुकी है वहां कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या कुल 15,635 है। इनमें से 10,875 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।