विदेश मंत्री(Minister of External Affairs) एस जयशंकर ( S Jaishankar) ने कहा कि नाॅवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) के प्रकोप के से ग्रस्त चीनी शहर वुहान में अभी भी अस्सी भारतीय छात्र मौजूद हैं।
जयशंकर ने राज्यसभा में आज 7 फरवरी, 2020 को एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।
एस जयशंकर ( S Jaishankar) ने कहा, वुहान (Wuhan) में अभी भी मौजूद कुल अस्सी भारतीय छात्रों में से दस छात्र बुखार से पीड़ित हैं, इसलिए चीनी प्राधिकरण ने उन्हें विशेष एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया, शेष सत्तर छात्र स्वेच्छा से वापस आ गए।
जयशंकर ( Jaishankar) ने यह भी कहा कि चीन में भारतीय दूतावास लगातार इन छात्रों के संपर्क में है और उनकी अच्छी तरह से निगरानी की जा रही है।
जयशंकर ( Jaishankar) ने कहा कि वुहान से अपने 600 से अधिक छात्रों को बाहर निकालने के दौरान भारत ने सभी पड़ोसी देशों को सहायता के लिए एक प्रस्ताव दिया था।
उन्होंने कहा कि मालदीव के सात छात्रों को भारतीय छात्रों के साथ वापस लाया गया क्योंकि उन्होंने प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए चुना।
विदेश मंत्री ने छात्रों को वापस लाने में उनके प्रयासों के लिए एयर इंडिया के अधिकारियों और चालक दल के साथ चीन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
Follow @JansamacharNews