कोरोनावायरस (COVID-19) नवीनतम अपडेट, 2 अप्रैल : देश में कोरोनावायरस (COVID-19) के संक्रमण के कुल 1965 मामले सामने आए हैं और अब तक 151 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि देश में 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अपराह्न 3ः30 बजे तक दुनियाभर के 206 देशों में COVID-19 संक्रमित लोगों की संख्या 856,386 होगई है तथा 41, 956 लोगों की मौत हो गई हैं।
देश में अब तक 211 जिलों (Districts) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आये हैं।
सबसे अधिक COVID-19 के संक्रमित मामले मुंबई जिले में 174 और पुणे में 49 है । केरल के कासरगोड जिले में 115 लोग संक्रमित हैं ।
भारत से प्रभावित जिले इस प्रकार है :