Trump

पेरिस समझौते से चीन और भारत जैसे देशों को अधिक फायदा

वाशिंगटन, 2 जून (जनसमा)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अलग हटने के  फैसले की घोषणा कर दी और कहा कि पेरिस समझौते से चीन और भारत जैसे देशों को सबसे अधिक फायदा हो रहा है। यह समझौता अमरीका के लिए उचित नहीं है, क्योंकि इससे व्यापार और रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

आकाशवाणी के अनुसार उन्होंने दावा किया कि इससे भारत को पेरिस समझौते के तहत प्रतिबद्धताएं पूरी करने के लिए अरबों डॉलर मिलेंगे और आने वाले वर्षों में चीन के साथ-साथ इसके कोयला आधारित ऊर्जा संयंत्र दोगुने हो जाएंगे।

Donald Trump  : Photo : IANS

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ओबामा प्रशासन के दौरान 190 देशों के बीच हुए इस समझौते पर दोबारा बातचीत की जरूरत है।

अमरीका और इसके नागरिकों की रक्षा से जुड़ा अपना प्रमुख कर्तव्य निभाने के लिए, अमरीका पेरिस जलवायु समझौते से अलग हो जाएगा, लेकिन पेरिस समझौते या पूरी तरह से नई व्यवस्था में फिर से प्रवेश के लिए वह बातचीत शुरू करेगा। यह बातचीत उन शर्तों पर होगी, जो अमरीका के लिए अनुकूल और उसके हित में होगा।