recovery

देश में कोविड-19 से संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़ी, मृत्यु दर कम हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों के  ठीक होने की (recovery) दर बढ़ रही है, दूसरी तरफ एक निश्चित अवधि में बीमारी से संक्रमित कुल लोगों की तुलना में मरने वालों की अनुपात की दर(death rate) गिर रही है।

जिन देशों में मरने वालों की संख्‍या सबसे अधिक है, वहां एक निश्चित अवधि में बीमारी से संक्रमित कुल लोगों की तुलना में मरने वालों के अनुपात की दर 31 मई,2020 को इस प्रकार है :

देश कुल मौतें मरने वालों का अनुपात
विश्‍व 367,166 6.19%
अमेरिका 1,01,567 5.92%
ब्रिटेन 38,376 14.07%
इटली 33,340 14.33%
स्‍पेन 29,043 12.12%
फ्रांस 28,717 19.35%
ब्राजील 27,878 5.99%
बेल्जियम 9,453 16.25%
मैक्सिको 9,415 11.13%
जर्मनी 8,500 4.68%
ईरान 7,734 5.19%
कनाडा 6,996 7.80%
नीदरलैंड 5,951 12.87%

वर्तमान में देश में सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 93,322(यह आँकड़ा एक जून को दिन में 03ः30 बजे से पहले का है)  है।

एक निश्चित अवधि में बीमारी से संक्रमित कुल लोगों की तुलना में मरने वालों की अनुपात दर(death rate)  (केस फेटेलिटी रेट) 2.83% है। 18 मई को यह 3.15% था। 3 मई को 3.25% और 15 अप्रैल को 3.30% था।

देश में एक निश्चित अवधि में बीमारी से संक्रमित कुल लोगों की तुलना में मरने वालों के अनुपात में लगातार गिरावट आ रही है।

सरकार का कहना है कि  कम मृत्‍यु दर का कारण निगरानी, समय पर मरीज की पहचान और मामलों का क्‍लीनिकल प्रबंधन करना है।

देश में इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले (recovery) लोगों की कुल दर तेजी से बढ़ रही है और यह 48.19% हो गई है।

इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर 18 मई को 38.29% थी। 3 मई को यह 26.59% थी और 15 अप्रैल को यह 11.42% थी।

कोविड-19 संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश और सलाह के लिए नियमित रूप से देखें:https://www.mohfw.gov.in/और @MoHFW_INDIA

कोविड-19 संबंधी तकनीकी सवाल इस पर technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं।

कोविड-19 के बारे में किसी भी सवाल के लिए, कृपया स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के हेल्‍पलाइन नम्‍बर : +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री)पर सम्‍पर्क करें। कोविड-19 पर राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के हेल्‍पलाइन नम्‍बरों की सूची इस पर उपलब्‍ध है https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf .