भोपाल, 29 नवंबर (जस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि डिजिटल इकोनॉमी भारत का भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के पीछे पूरा देश उनके साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को यहाँ एक समाचार चैनल द्वारा उनके 11 वर्ष के कार्यकाल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
शिवराज ने कहा है कि इस तरह का फैसला देशभक्त और युगपुरूष प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं। नोटबंदी से नकली करंसी, काला धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। प्रधानमंत्री ने यह साहसिक फैसला देश के बेहतर भविष्य के लिये लिया है। देश के व्यापक हित में देशभक्त नागरिक थोड़ी कठिनाई उठा सकते हैं जिसका जो लाभ होगा वो देश को आगे ले जायेगा।
रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश में 2.83 लाख करोड़ रूपये का पूँजी निवेश लाया गया है। प्रदेश के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू की गयी है। इस योजना में गत वर्ष 53 हजार युवाओं को लाभान्वित किया गया है। इस वर्ष 5 लाख युवाओं को स्व-रोजगार के लिये ऋण देंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवा उद्यमियों की मदद के लिये वेंचर कैपिटल फण्ड बनाया गया है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये खेती और सिंचाई पर फोकस किया गया है। बेटियों के प्रति भेदभाव समाप्त करने के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है।
Follow @JansamacharNews