मुंबई, 6 अगस्त | फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा है कि भारत में और अधिक सिनेमाघरों की जरूरत है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के सिधवानी ने एक बयान में कहा, “हमें अधिक सिनेमाघरों की जरूरत है। विदेशों में कई सिनेमाघर होते हैं, जिसके कारण वहां ज्यादा विकल्प मिलते हैं। भारत में हमें निश्चित तौर पर ज्यादा सिनेमाघरों की जरूरत है।”
सिधवानी अपनी फिल्म ‘बार बार देखो’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने भारतीय पटकथा लेखकों के चौथे सम्मेलन के सत्र में भी यह मुद्दा उठाया। सम्मेलन का आयोजन यहां शुक्रवार शाम किया गया था।
निर्माता ने एक प्रेरणा दायक वक्तव्य के साथ इस सत्र का समापन किया।
उन्होंने कहा, “ईमानदार रहें, अगर आपको उस (पटकथा) पर भरोसा है, तो आप लोगों को भी उस पर भरोसा करने के लिए प्रेरित कर पाएंगे।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews