दिल्ली सरकार ने # COVID19 के प्रकोप के मद्देनजर आज 23 मार्च, सोमवार , 6 बजे से 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी में तालाबंदी लाॅकडाउन की घोषणा की है । नाॅवेल #कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
भारत में नाॅवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के कुल प्रमाणित मामलों की संख्या बढ़कर अब 359 हो ई है।
घोषित कोरोनावायरस (COVID-19) मामलों की संख्या यूरोप में 150,000 से अधिक हो गई है, जिसमें इटली में 53,000 से अधिक शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सोमवार सुबह तक यूरोप में कोरोनावायरस (COVID-19) के 152,117 मामले पाये गए हैं और वह सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप है, जिसमें 7,802 मौतें शामिल हैं।
Photo : Courtesy AIR
एशिया में COVID-19 के 96,669 घोषित मामले हैं, जिनमें 3,479 मौतें शामिल हैं।
दूसरी ओर ICMR के महानिदेशक डाॅ. बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में अब सरकारी प्रयोगशालाओं में प्रति सप्ताह 50 से 70 हज़ाार सेम्पल्स के परीक्षण करने की क्षमता है।
यदि दुनिया के संदर्भ में देखें तो फ्रांस में 10 हजार, ब्रिटेन में -16हजार, अमरीका में -26 हजार, जर्मनी में 42 हजार, इटली में 52 हजार, दक्षिण कोरिया में में 80 हजार सेम्पल्स के परीक्षण की सुविधाएँ हैं।
देश में इस समय 111 सरकारी प्रयोगशालाएं दिन-रात काम कर रही हैं। अब निजी प्रयोगशालाओं को अधिक सक्षम किया जा रहा है।
Follow @JansamacharNews