भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 606 हो गई है, इनमें 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर 25 मार्च, 2020 की शाम 6ः45 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित लोगों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में 125 हो गई है और दूसरा स्थान केरल का है जहाँ 101 संक्रमित मामले हैं।
मंत्रालय द्वारा यह भी पुष्टि की गई है कि 41 मरीजों को ठीक किया गया है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है और पूरे देश में नौ मौतें हुई हैं।
कल, मंत्रालय ने 10 वीं मौत की पुष्टि की है, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि दिल्ली में हुई दूसरी मौत को COVID-19 नकारात्मक पाया गया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, COVID-19 के लिए 21 हजार 804 व्यक्तियों में से 22 हजार छह सौ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।
अहमदाबाद स्टेशन को किटाणु मुक्त करते कर्मचारी : फोटो एआईआर से साभार
ट्रेनें और मेट्रो 14 अप्रैल रात 12 तक रद्द
‘कोविड-19’ को ध्यान में रखते हुए उठाए गए विभिन्न कदमों को जारी रखते हुए रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सभी यात्री ट्रेन सेवाओं यथा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, (प्रीमियम ट्रेन सहित), यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल को रद्द करने की अवधि 14 अप्रैल, 2020 के 2400 बजे यानी रात 12 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही जारी है।
जनगणना और एनपीआर स्थगित
COVID-19 के मद्देनजर जनगणना 2021 के प्रथम चरण और एनपीआर का अपडेशन तथा फील्ड से जुडे अन्य कार्य अगले आदेश तक स्थगित कर दिये गए हैं।
जनगणना और एनपीआर अपडेशन का काम 01 अप्रैल, 2020 से शुरू किया जाना था।
जनगणना 2021 दो चरणों में की जानी थी :
i) प्रथम चरण: मकानसूचीकरण और मकान गणना-अप्रैल से सितंबर, 2020 और
ii) दूसरा चरण: जनसंख्या गणना-9 फरवरी से 28 फरवरी, 2021 ।
जनगणना 2021 के प्रथम चरण के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का अपडेशन असम के अतिरिक्त सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी प्रस्तावित था ।
Follow @JansamacharNews