COVID-19 deaths: बीते सात दिनों में दुनिया भर में नाॅवेल कोरोनावायरस (COVID-19) से सबसे अधिक मौत (deaths) भारत में हुई हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में सात दिनों में कुल 39 हज़ार 53 मौतें हुईं जबकि भारत में यह संख्या 7 हज़ार 58 है।
आंकड़ों को देखें तो पता चलेगा कि कोरोना से मौत (COVID-19 deaths) के मामले में दूसरा स्थान बीते सात दिनों में अर्जेंटीना का है। वहाँ सात दिनों कोरोना से 5 हज़ार 355 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि वहाँ बुधवार 7 अक्टूबर तक कुल 8 लाख 9 हज़ार 728 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
बीते 7 दिनों में कोरोना से मौत (COVID-19 deaths) के मामले में तीसरे स्थान पर अमरीका है, जहाँ 4 हज़ार 912 मौतें हुई हैं।
बीते 7 दिनों में कोरोना से एक हज़ार से अधिक और दो हज़ार से कम मौतों वाले देश हैं
- रूस
- कोलंबिया
- ईरान।
दूसरी ओर एक हज़ार से कम मौतों वाले देश हैं
- चिली
- इराक
- बांग्लादेश
- सऊदी अरब
- इटली
- तुर्की
- फिलिपींस
- स्पेन और
- साउथ अफ्रीका।
दो हजार से अधिक मौतों वाले देश हैं
- मेक्सिको
- अर्जेंटीना
- ब्राज़ील
- भारत और
- अमेरिका।
दुनिया के बीस देशों में बीते सात दिनों में हुई मौतों के आँकडों की सूची देखें :
Follow @JansamacharNews