एक दूसरे से दूरी बनाए रखना (Keeping distance) हमारे पास उपलब्ध सबसे ज्यादा लाभकारी सामाजिक टीका(social Vaccination) है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भारत में कोविड-19 की रोकथाम और उस पर नियंत्रण के लिए विकसित किए गए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर जानकारी देते हुए कहा कि दूसरों से बातचीत करते हुए ‘2 गज की दूरी’ बनाए रखने (Keeping distance) की सलाह दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब बहुत जरूरी हो तब ही घर से बाहर यात्रा पर निकलें और संक्रमण से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 से निपटने के के लिए अभी 1,80,473 बेड (आइसोलेशन बेड- 1,61,169 और आईसीयू बेड- 19304) वाले 916 समर्पित कोविड अस्पताल और 1,28,304 बेड (आइसोलेशन बेड- 1,17,775 एवं आईसीयू बेड- 10,529) वाले समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 9,536 क्वॉरेंटाइन केंद्र और 5,64,632 बेड वाले 6309 कोविड देखभाल केंद्र उपलब्ध हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/केंद्रीय संस्थानों को 90.22 लाख एन95 मास्क और 53.98 लाख व्यक्त्तिगत सुरक्षा उपकरण (पी पी ई) उपलब्ध कराए हैं।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जब भारत में हालात सामान्य हो जाएंगे तब भी साबुन से लगातार कम से कम 20 सेकंड तक हाथ की सफाई करने या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी है।
डॉ हर्षवर्धन की कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को रोकने में मदद की निम्न सलाह दी है :
- सार्वजनिक जगह पर नहीं थूकना
- अपने कार्यस्थल को सैनिटाइज करना
- सार्वजनिक जगहों पर खुद के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा चेहरे को ढक कर रखने के लिए फेस कवर का इस्तेमाल करना
- सामान्य सोशल स्वास्थ्य को सुनिश्चित रखना
- पूरी सावधानी से साफ-सफाई के साथ भोजन पकाना
- साफ पेयजल में कच्चे फल एवं सब्जियों को धोना
- मांस को पूरी तरह पकाने, कच्चा मांस एवं पका मांस को काटने के लिए अलग-अलग चाकू का इस्तेमाल करना
- खाना खाने वाले बर्तन, पानी के बोतल या कप को किसी के साथ साझा करने से बचना,
- एंटीबैक्टीरियल ब्लीच पाइप से टेबल जैसी सतहों की सफाई करना
Follow @JansamacharNews