कोविड-19 अपडेट्स (COVID-19 latest News) देश में कोरोनावायरस (COVID-19) के कुल 2,374 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज पुष्टि की है कि देश में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19) 192 मरीज ठीक हो चुके हैं और 74 मौतें हो चुकी हैं।
इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना वायरस का परीक्षण करने के लिए 126 सरकारी प्रयोगशालाओं और 52 निजी प्रयोगशालाओं की जंजीरों को मंजूरी दी है।
मुंबई में एशिया के सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में कोरोनावायरस (COVID-19) का तीसरा मामला सामने आया है। पता चला है कि 35 साल के एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
इस समय महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (COVID-19) पुष्ट मामलों की संख्या 360 पहुंच गई है । महाराष्ट्र मेंसे 42 ठीक हो गए हैं और 21 की मौत हो गई है ।
तमिलनाडु में 302 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमित हें , छह ठीक हो गए हैं और एक की मौत हो गई है ।
तीसरा स्थान दिल्ली का है जहां इस समय 281 मामले हैं 8 लोग ठीक हो गए हैं और 4 की मौत हो चुकी है ।
केरल में 256] उत्तर प्रदेश में 153] आंध्र प्रदेश में 158 ]राजस्थान में 151] तेलंगाना में 128 और कर्नाटक में 111 लोग संक्रमित हैं।
देश में 10 से कम कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमित होने वाले राज्य हैं छत्तीसगढ़ 9, हिमाचल प्रदेश6, उड़ीसा 6, पुदुचेरी 5,झारखंड दो, मणिपुर दो, अरुणाचल प्रदेश एक, मिजोरम में एक व्यक्ति संक्रमित है ।
Related