COVID-19 updates: कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 65,94,399

COVID-19 updates: भारत में कोरोना (Corona India) से बीते 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या 72,583 रही है और अब तक 65,94,399 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 अक्टूबर को तड़के 12ः43 पर जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में 1031 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 1,14,064 हो गई है।

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 61,893 मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर भारत में कुल मामलों की संख्या 74,92,727 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है और इस समय देश के अस्पतालों में 7,83,066 लोगों का इलाज चल रहा है या वे लोग आइसालेशन में हैं।

सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो वहां बीते 24 घंटों में 10,259 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर कुल मामलों की संख्या 15,86,331 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3676 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 779146 तक पहुंच गई है।

कर्नाटक में बीते 24 घंटों में 7184 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 758574 तक पहुँची है।

तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में 4295 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 683486 हो गई है ।

केरल की बात करें तो वहां बीते 24 घंटों में 9016 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण के कुल मामले केरल में 334229 हो गए हैं।

कोरोना (Covid-19) के मामलों में दिल्ली में भी गिरावट नहीं आ रही है बीते 24 घंटों में दिल्ली में 3259 मामले सामने आए हैं और इस तरह कुल मामलों की संख्या 327718 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2725 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 4,52,660 हो गई है ।

अब देश के उन राज्यों के ताज़ा आँकड़ों को देखें जहाँ कोरोना के एक लाख से अधिक मामले हैं :

COVID-19