covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 15050 मामले

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (covid-19)  के 15050 मामले सामने आए और 181 लोगों की मौत हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 17201 है।

देश में अब तक कोरोना (covid-19) से 1,05,58,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1,52,311 तक पहुंच गई है। अब तक देश में एक करोड़ 1 लाख 96 हजार 184 लोग स्वस्थ हुए हैं।

भारत में इस समय कोरोना (covid-19 in India) के सक्रिय मामलों की संख्या 2,05,811 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 जनवरी को तड़के 1ः49 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सबसे अधिक संक्रमण के मामले केरल (kerala) से आए हैं जहां बीते 24 घंटों में 5960 लोग संक्रमित पाए गए और 27 लोगों की मौत हो गई।

बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र (maharashtra) में 2910 मामले सामने आए और 52 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 19,87,678 हो गई है और मरने वालों की संख्या 50,388 तक पहुंच गई है।

कोरोना (covid-19) के मामलों में बीते 24 घंटे में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 610 लोग संक्रमित पाए गए और छह लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के विश्लेषण करने से पता चला कि बीते 24 घंटों में सभी राज्यों से कोरोना के मामले सामने आए हैं
लेकिन मौत के मामले देखे तो 9 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

राज्यवार कोरोना के आंकड़े इसप्रकार हैं:

covid-19