covid-19 updates: बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से 1377 मौत

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (India covid-19) से मौत का सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा महाराष्ट्र (Maharashtra) से आया है जहां 1377 लोगों की कोरोना से मौत (covide-19 deaths) हुई है।

भारत में बीते 24 घंटे में कुल 1,20,332 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 86 लाख 93 हजार 835 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 5 जून को पूर्वाह्न 3ः10 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरने वालों की कुल संख्या 3,44,101 रही है जबकि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 3370 लोग मौत के शिकार हुए हैं।

इस समय देश में कोरोना के 15,51,104 सक्रिय मामले हैं और स्वस्थ होने वालों की कुल तादाद 2,67,87,130 हो गई है।

सरकारी जानकारी के अनुसार भारत में अब तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 22 करोड़ 41 लाख 9 हजार 448 डोजे़ज लग चुकी हैं।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में देश में सबसे अधिक नए मामले तमिलनाडु (Tamilnadu) से ही आए हैं जहां 22,651 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 463 लोगों की मौत हो गई है।

बीते 24 घंटे में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा महाराष्ट्र है जहां कोरोना से 1377 लोगों की मौत हुई है किंतु नए मामलों की संख्या घटकर 14,152 रह गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस से 98 हजार 771 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर केरल (Kerala) है जहां से बीते 24 घंटे में 16229 नए मामले सामने आए और 135 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि कर्नाटक के तीसरे स्थान पर है जहां से 16068 नए मामले सामने आए और 364 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में 523 नए मामले सामने आए और 50 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में मरने वालों की कुल संख्या 24497 है। दिल्ली में दो करोड़ लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मामलों में निरंतर गिरावट आती जा रही है और बीते 34 घंटे में 1112 नए मामले सामने आए और 136 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हुई है। उत्तर प्रदेश की 2012 के आंकड़ो भी देखें तो 20 करोड़ 12 लाख जनसंख्या वाले राज्य और ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के बावजूद कोरोना के आंकड़े चैंकाने वाले हैं।

स्वास्थ्स विशेषज्ञों का कहना है कि 20 करोड़ से अधिक जनसंख्या के बावजूद इतने कम संक्रमण के मामले यह सोचने के लिए मजबूर करते हैं कि या तो गांव में कोरोना उस तरह नहीं फैला है जिसकी आशंका थी या किसी भी कारण से सही आंकड़े सरकार के पास नहीं पहुँच पा रहे हैं।

यह एक सुकून की बात है कि उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा राज्य जहां देश में सर्वाधिक पांच करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना परीक्षण किया जाचुका है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 69 नए मामले मेरठ से आए है लेकिन मरने वालों की सबसे अधिक संख्या 20 गोरखपुर में रही है।

कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.covid19india.org/

covid-19