COVID-19 updates: कोरोना (covid-19) से बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1915 लोगों की मौत हुई है, जो देश के किसी एक राज्य में सबसे अधिक है।
भारत में कोरोना (covid-19 in India) के बीते 24 घंटे में 91,211 नए मामले सामने आए और 3401 लोगों की कोरोना से मौत (covid-19 deaths) हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 10 जून को 11ः 44 रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना से बचाव के लिए 24 करोड़ 27 लाख 26 हजार 693 लोगों का टीकाकरण (vaccination) होचुका है।
भारत में अब तक कुल 2 करोड़ 92 लाख 73 हजार 338 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 3,63,097 हो गई है।
इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख 19 हजार 928 है और स्वस्थ हुए लोगों की तादाद 2 करोड़ 77 लाख 78 हजार 894 है। बीते 24 घंटे में देश में 1,33,598 लोग स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में तमिलनाडु (Tamilnadu) से सबसे अधिक 16813 नए मामले सामने आए और 358 लोगों की मौत हो गई, वहीं केरल से 14,424 नए मामले आए और 194 लोगों की मौत हुईहै।
कोरोना (covid-19) के महाराष्ट्र (Maharashtra) से 12207 नए मामले सामने आए और 1915 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटेे में किसी एक राज्य से मौत का यह आंकड़ा देश में सर्वाधिक है।
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम ऐसे राज्य हैं जहां करोना के नए मामले कम नहीं हो रहे हैं।
बीते 24 घंटे में गुजरात से कोरोनावायरस का कोई ताजा आंकड़ा नहीं आया हैं
उत्तर प्रदेश से मात्र 596 नए मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश भारत का सर्वाधिक आबादी और कमजोर स्वास्थ सेवाओं वाला राज्य माना जाता है किंतु वहां से आ रहे मौतों की संख्या के आंकड़े और कोरोनावायरस के नए मामले सोचनेे को मजबूर करते हैंकि वास्तविक स्थिति क्या है?
दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में 305 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 24,748 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Follow @JansamacharNews