स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 5 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 12ः57 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (covid-19) के नए मामलों की संख्या 12,401 रही है जबकि केरल (Kerala) में बीते 24 घंटे में 6102 और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2736 नए मामले सामने आए हैं।
आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या में आधे से अधिक मामले इन दोनों राज्यों के हैं।
कोरोना (covid-19) के आंकड़ों के विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि पूरे देश में कोरोना (covid-19) के संक्रमण का फैलाव कम हो रहा है हालांकि कोरोनावायरस ख़त्म नहीं हुआ है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल एक करोड़ 8 लाख 3 हज़ार 533 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 1,54,862 तक पहुँच गई है।
देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,750 है और स्वस्थ होने वालों की तादाद एक करोड़ 4लाख 95 हज़ार 401 तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वस्थ होने वालों की संख्या 15,888 रही है जबकि मरने वालों की संख्या 120 है।
देश कुछ राज्यों में कोरोना (covid-19) की बीते 24 घंटे में क्या स्थिति रही नीचे की तालिका में देख सकते हैं :