covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में 1,53,347 नए मामले

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) के 1,53,347 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 31 मई पूर्वान्ह 12ः37 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) से 3129 लोगों की मौत हो गई लेकिन 2,37,568 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

भारत में अब तक कोरोना के 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 957 पाॅजीटिव मामले सामने आ चुके हैं और इस समय 20,22,103 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना (covid-19)के बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु (Tamilnadu) से आए हैं जहां 28,864 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 493 लोगों की मौत हुई है। दूसरे स्थान पर कर्नाटक के जहां 20ए378 लोग संक्रमित पाए गए और 381 लोगों की मौत हुई है।

तीसरे स्थान पर केरल है जहां 19894 लोग संक्रमित पाए गए और 186 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बराबर घट रहे हैं और बीते 24 घंटे में वहां से 18,600 नए नए मामलों की पुष्टि हुई है और 814 लोगों की मौत हुई है। मौत के सर्वाधिक मामले अभी भी महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि वहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1864 नए मामले सामने आए और 138 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस के 4.90 करोड़ परीक्षण किये जा चुके हैं।

कोरोना (Covid-19) के दिल्ली में बीते 24 घंटे में 946 नए मामले आए हैं और 78 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 12,100 है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। वहां से कोरोना के 11284 संक्रमण के नए मामले सामने आए और 142 लोगों की मौत हो गई है वही राजस्थान में भी 2298 नए मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हो गई।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित पहले 10 राज्य हैं :

covid-19