COVID-19 updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 सितंबर, 2020 को रात 11ः59 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में 91,723 कोरोना (COVID-19) के नये पुष्ट मामले सामने आये हैं। ये मामले दुनिया में सबसे अधिक हैं।
केवल एक दिन के आँकड़ों पर नज़र डालें तो अमरीका में कल दोपहर तक 49,131 नये मामले सामने आये वहीं ब्राजील में यह संख्या 51,194 रही।
अमरीका में 6 सितंबर अपराह्न तक कुल 61,44,138 मामले हुए हैं जबकि तीसरे स्थान पर उतरे ब्राजील में कुल मामलों की संख्या 40,92,832 रही।
भारत में कोरोना (Corona in India) के कुल मामले 42 लाख से ऊपर पहुँच गए हैं। दुनिया में कोविड-91 के प्रसार को देखें तो अमरीका के बाद भारत का दूसरा स्थान है।
आंकडों के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे तक भारत में कोरोना (COVID-19) के कुल मामले 42 लाख 2 हज़ार 562 हो चुके हैं।
भारत में रविवार 6 सितंबर को एक दिन में कोरोना से मौत के मामले 1008 हैं और स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 59624 है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 5 सितंबर तक भारत में 4 करोड़ 85 लाख 31 हजार एक सौ 45 लोगों का कोरोनावायरस (COVID-19) का परीक्षण किया जा चुका है।
अगर महाराष्ट्र की बात करें तो वहां रविवार को 23,350 नये मामले सामने आए हैं दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश का है वहां 10,794 कर्नाटक में 9,319 तमिलनाडु में 5,783 और उत्तर प्रदेश में 6,518 कोरोना के पुष्ट मामले प्रकाश में आये हैं।
कोरोना (COVID-19) से मरने वालों की बात करें तो सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र में हुई है जहां कल 328 लोगों की एक दिन में मौत हुई ।
भारत में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्य हैं :
एक लाख से कम कोरोना संक्रमण वाले राज्य है
Follow @JansamacharNews