covid-19

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के बीते 24 घंटों में 75,479 नए मामले

COVID-19 updates: भारत में नाॅवेल कोरोनावायरस (Corona India) के बीते 24 घंटों में 75,479 नए मामले सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामले 65 लाख के पार हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 4 अक्टूबर को तड़के 12ः27 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (Covid-190 के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब तक 65 लाख 47 हज़ार 413 हो गई है।

भारत में मरने वालों की कुल संख्या भी निरंतर बढ़ रही है और बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस से 937 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 1,01,812 मौतें हो चुकी हैं।

देश में स्वस्थ होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 81,655 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस तरह अब तक स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 55 लाख 06 हज़ार 732 हो गई है।

जहां तक सक्रिय मामलों की बात है तो अब तक 9 लाख 37 हज़ार 942 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं या अपने घर पर आइसोलेशन में हैं।

भारत में 4 राज्य ऐसे हैं जहाँ कोरोना के कुल पुष्ट मामले 5 लाख से ऊपर पहुँच चुके हैं । इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु है।

कोरोना (COVID-19) के सबसे अधिक मामले प्रारंभ से ही महाराष्ट्र में है जहां अब तक  14 लाख 30 हज़ार 861 लोग संक्रमित हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 14,348 नए मामले सामने आए हैं।

दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां अब तक 7,13,014 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में 6224 मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में 6,30,516 लोग संक्रमित हो चुके हैं और बीते चौबीस घंटों में वहां 9886 मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु की बात करें तो वहां अब तक 6 लाख 14 हज़ार 507 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 24 घंटे में 5622 नए मामले सामने आए हैं

कोरोना से मौत के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे अव्वल है और अब तक बीते 24 घंटों में वहां 1278 लोगों की मौत हो चुकी है ।

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे अधिक मरने वालों की संख्या मुंबई में है। वहां अब तक 9060 लोग मौत के शिकार होते हैं।

मुंबई में अब तक कुल 2,12,462 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में मुंबई में 2402 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में दूसरे स्थान पर पुणे हैं जहां बीते 24 घंटों में 2396 नए मामले सामने आए हें जबकि कुल मामलों की संख्या 3,00,623 हो गई है।

आंध्र प्रदेश की बात करें तो आंध्र का पूर्वी गोदावरी जिला सबसे प्रभावित ज़िला है जहां अब तक कुल 97959 कुल मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 824 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और मृतकों की कुल संख्या वहां 537 हो गई है।

कर्नाटक में बेंगलुरु शहर ऐसा है जहां सबसे अधिक संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहां अब तक 2,45,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।बीते 24 घंटों में बेंगलुरु शहर में 3925 नए मामले सामने आए हैं और वहां मृतकों की कुल संख्या 3045 हो गई है।

तमिलनाडु में चेन्नई सबसे अधिक संक्रमण का शिकार शहर है जहां अब तक 1,71,415 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और बीते 24 घंटों में वहां 1390 मामले सामने आए हैं।

चेन्नई में अब तक कुल 3259 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक 2,87,930 कुल पुष्ट मामले हुए हैं और बीते 24 घंटों में दिल्ली में 2258 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 5472 है और बीते 24 घंटों में दिल्ली में 34 लोगों की मौत हुई है ।

अब देश के उन 18 राज्यों पर नज़र डालें जहाँ कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं:

covid-19