COVID-19

COVID-19 updates : भारत में कोरोना के मामले 81 लाख पार

COVID-19 updates : भारत में कोरोना (Corona India) के मामले 81 लाख पार कर गए हैं।

मिजोरम (Mizoram) में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और अब देश का कोई राज्य नहीं बचा है जहाँ कोरोना ने अपना शिकार न बनाया हो।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 31 अक्टूबर को 12: 26 तड़के जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना  (COVID-19)के कुल मामले 81 लाख 36 हज़ार 166  हो गए हैं और कुल 1,21,681 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 48,117 नये मामले सामने आये हैं और 550 लोगों की मौत हुई है।

ऐसा लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर है और देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों  से यह स्पष्ट है कि देश में अब एक भी राज्य ऐसा नहीं रहा है जहां पर कोरोना से कोई बचा हो। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर आज तक देश में एकमात्र मिजोरम ऐसा राज्य था जहां कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी लेकिन बीते 24 घंटों में मिजोरम में भी एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।

मिजोरम में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस  (coronavirus) के 38 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या वहां 2694 हो गई है।यहां के अस्पतालों में 423 लोग अपना इलाज करा रहे हैं और 14 लोग बीते 24 घंटों में स्वस्थ होकर अपने घरों पर जा चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2270 हो गई है।

दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव भी ऐसा राज्य है जहां कोरोना से दो लोगों की मौत हुई थी हालांकि कोरोना संक्रमण के 3246 मामले सामने आए हैं और 50 लोग अभी भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों में इस राज्य में 5 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं और 5 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उनमें दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल  प्रमुख  है।

दिल्ली

कोरोनावायरस (Covid-19) के दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 अक्टूबर को इनकी संख्या 5891 तक पहुंच गई है । दिल्ली  के मामलों को देखे हैं तो 1 मई को जहां 163 मामले थे वहां वह बढ़कर 27 जून को 3446 हो गए, 18 सितंबर को 4174 और 30 अक्टूबर को 5891 हो गए। यह दिल्ली के लोगों को यह आईना दिखाने के लिए काफी है कि मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, जरूरत होने पर ही बाहर निकलें।

दिल्ली अब तक 46,40000 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है 24 घंटों में दिल्ली में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है और कुल 6470 लोग दिल्ली में कोरोना से शिकार हुए हैं।

दिल्ली में अब तक कोरोना से 3 लाख 81 हजार 644 लोग संक्रमित हुए हैं और अभी भी अस्पतालों में 32363 लोग अपना इलाज करा रहे हैं ।

केरल

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस  (Covid-19)   के 6638  नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 425123 हो गई है।

बीते 24 घंटों में केरल में 28 लोगों की मौत हुई है और मौत के कुल संख्या 1458 हो गई है।

केरल के अस्पतालों में 90568 लोग इलाज करा रहे हैं। यहां पर स्वस्थ होने वालों की संख्या 332994 हो गई है और बीते 24 घंटे में 7828 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

पश्चिमी बंगाल

पश्चिमी बंगाल की बात करें तो वहां पर बीते 24 घंटों में 3979 मामले सामने आए हैं और 59 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या 369671 हो गई है और मरने वालों की संख्या 6784 हो गई है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 6190 नए मामले सामने आये है और कुल मामलों की संख्या 16,72,858 हो गई है। बीते 24 घंटों में यहां 127 लोगों की मौत हो चुकी है और मौत का कुल आंकड़ा 43837 तक पहुंच गया है। यहां पर स्वस्थ होने वालों की संख्या 8241 है और अब तक 1503050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां बीते 24 घंटों में 2886 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर आंध्र प्रदेश में अब तक 820565 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

बीते चौबीस घंटों में आंध्र प्रदेश में 17 लोगों की मौत हुई है और कुल मौत की संख्या 6676 है। आंध्र प्रदेश में  25,514 लोग अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं।

तमिलनाडु के आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटों में यहां 2608 नए मामले सामने आए हैं 38 लोगों की मौत हो चुकी है।  कुल मामलों की संख्या 7222011 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 11091 है।

तेलंगाना में भी 1531 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर कुल मामलों की संख्या 237187 हो गई है। यह अच्छी बात है कि तेलंगाना में बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हुई है।

हिंदी भाषी राज्य

दूसरी ओर हिंदी भाषी राज्य पर नजर डालें तो बीते 24 घंटों में देश में उत्तर प्रदेश में 2187 नये मामले सामने आये हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों की संख्या 480082 हो गई है।

राजस्थान में बीते 24 घंटों में 1794 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राजस्थान में 195213 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान में बीते 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है और मौत की कुल 1898 है।

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 185306 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 49 लोगों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 2038 हो गया है।

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर भी 24 घंटों में 691  नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी तरह हरियाणा में बीते 24 घंटों में 1650 मामले आए और कुल मामलों की संख्या 165467 हो गई है। हरियाणा में बीते 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 1777 हो गया है।

झारखंड की बात करें तो यहां 323 लोग बीते 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से पाए गए हैं यहां पर कुल मामलों की संख्या 101287 हो गई है।  यह अच्छी बात है कि बीते 24 घंटों में झारखंड में एक भी मौत नहीं हुई है।

उत्तराखंड में 349 नए मामले सामने आए हैं और किस तरह कुल मामलों की संख्या 61915 हो गई है। बीते 24 घंटों में 2 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।

देश में एक लाख से अधिक संक्रमण वाले राज्यों की सूची :

COVID-19