covid-19 updates भारत में कोरोना के मामले एक करोड़ पार

covid-19 updates: भारत में कोरोना (covid-19 cases in India) के मामले एक करोड़ पार कर गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 दिसंबर की रात 11ः55 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,07,098 है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 95,49,923 तक पहुंच गई है।

भारत में अब तक कुल 1,45,170 लोगों की कोरोनावायरस (coronavirus) से मौत हो चुकी है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में 26,991 लोग कोरोनावायरस (covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 341 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि 29,879 लोग बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं।

बीते 24 घंटों में सबसे अधिक मामले केरल में आए हैं वहां 5456 लोग कोरोना (covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या केरल में 6,93,866 हो गई है।

बीते 24 घंटों में केरल में 23 लोगों की मृत्यु हुई है और वहां मौत का आंकड़ा 2758 तक पहुंच गया है।

दिल्ली में कोरोना के बीते 24 घंटे में 1418 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 614775 तक पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 10,219 हो गई है।

वैसे देश में सबसे अधिक कोरोना (covid-19) संक्रमित राज्य महाराष्ट्र ही है जहां अब तक 18,88,767 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 48,574 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 3994 नए मामले सामने आए हैं।और 75 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में 4467 लोग बीते चौबीस घंटों में स्वस्थ हुए हैं।

बीते चौबीस घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में 2239 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 42 लोग की मौत हो गई है ।

पश्चिम बंगाल में 5,32,695 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या वहां 9277 तक पहुंच गई है । बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल देश में संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर रहा है।

देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां बीते 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है इनमें दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव ,मिजोरम, लद्दाख, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्य है।

जिन राज्यों में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक.-एक मौत हुई है वह राज्य हैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, झारखंड, पुद्दुचेरी, चंडीगढ़ और सिक्किम ।

देश में दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों की सूची नीचे दी गई है :

covid-19