covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के 13064 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या 14061 है और देश भर में 1,66,176 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 31 जनवरी को पूर्वान्ह 2ः14 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक एक करोड़ सात लाख 47 हजार 91 लोग कोरोनावायरस (covid-19) से संक्रमित हो चुके हैं और 1,54,312 लोगों की मौत हो गई है।
देश में अब तक 35 लाख 27 कोरोनावायरस के टीके लग चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के प्रसार का ट्रेंड अभी तक महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) में कम नहीं हो रहा है। केरल में बीते 24 घंटे में 6282 नए मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में इनकी संख्या 2630 है।
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या जहां 42 है वहीं केरल में इनकी संख्या अट्ठारह है।
कोरोना (covid-19) संक्रमण से केरल के जो सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं उनमें एर्नाकुलम, कोझीकोड, पथानमथिट्टा, कोट्टायम और कोल्लम है। सबसे अधिक मामले एर्नाकुलम से है जहां अब तक 10766 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
केरल की आबादी 3 करोड़ 58 लाख 25 हजार है और इनमें से अब तक 9,23,913 लोग कोरना से संक्रमित हो चुके हैं। इस समय 71474 लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं यहां सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं।
बीते 24 घंटों में घंटे में जिन राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है उनमें ओड़िशा, गोवा, पुदुचेरी, त्रिपुरा, मणिपुर, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव तथा लक्षदीप हैं।
दिल्ली (Delhi)की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 183 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में इस समय 1436 सक्रिय मामले हैं।
30 जनवरी 2021, 08:00 PM को भारत में कोविड-19 की स्थिति
Follow @JansamacharNews