COVID-19 updates: भारत में अब तक कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमण के 28 लाख से अधिक पुष्ट मामले सामने आये हैं और ठीक होने वालों की संख्या भी लगभग 21 लाख से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त,2020 को शाम 07:29 बजे जारी आँकड़ों के अनुसार आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (Corona in India) मरीजों की कुल संख्या 28,67,326 हो गई है।
भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से मरने वालों का आंकड़ा 54,369 तक पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार अब तक 21,24,770 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं और 6,87,658 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
आज शाम 06ः42 बजे तक जिन राज्यों से कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले आए हैं,
उनमें आंध्र प्रदेश में 9393,
उत्तर प्रदेश में 4624,
दिल्ली में 1215,
जम्मू कश्मीर में 683,
झारखण्ड में 121,
पुद्दुचेरी में 540,
मणिपुर में 49,
हिमाचल में 61,
नागालैंड में 25,
दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव 34,
मेघालय 63,
मिजोरम में 14
तेलंगाना में 1724,
ओड़िशा में 2898,
राजस्थान में 690,
त्रिपुरा में 190 सुबह से शाम तक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आये हैं।
देश में कोरोना के 22,524 मामले सामने आ चुके हैं ।
देश में शाम 06ः42 बजे तक एक लाख से अधिक कोरोना 19 संक्रमण वाले राज्यों की सूची :
Follow @JansamacharNews