COVID-19 updates: भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों तथा दक्षिण में कोरोना (covid-19) का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। देश में बीते 24 घंटे में केरल से सबसे अधिक 22056 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना (COVID-19) के बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र से 6857, कर्नाटक से 1531, तमिलनाडु से 1756, आंध्र प्रदेश से 2010, उड़ीसा से 1703, असम से 1276, मणिपुर से 1003 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई को पूर्वान्ह 12ः37 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 43,159 नए मामले सामने आए और 640 लोगों की मौत हो गई।
बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की तादाद 38,525 रही। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,97,330 है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 7.3ः प्रतिशत लोगों के कोरोना के बचाव के लिए टीके लगे हैं। अब तक कुल 44 करोड 61 लाख 56 हजार 659 लोगों के कोरोनावायरस से बचाव के टीके लगे हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना के उत्तर प्रदेश से सिर्फ 87 और दिल्ली से 67 नए मामले सामने आए हैं । उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकि दिल्ली में 3 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं।
बीते 24 घंटे में जिन राज्यों में कोरोना से एक की मौत नहीं हुई है उनमें राजस्थान, गुजरात, बिहार, चंडीगढ़, सिक्किम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव हैं।
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि बीते एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है । 23 जुलाई को जहाँ 39,501 मामले थे ना 24 वहीं 24 जुलाई को 40286, 25 को 38179, 26 को 30820, 27 को 42971 और 28 तारीख को 43159 नए मामले सामने आए।
कोरोना के ताजा आते देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
Follow @JansamacharNews