covid-19 updates: केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 22 जनवरी को तड़के 3 बजकर 36 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (covid-19) के नए मामलों की संख्या 14,472 रही है जबकि केरल (Kerala) में बीते 24 घंटे में 6334 और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2886 नए मामले सामने आए हैं।
आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या में आधे से अधिक मामले इन दोनों राज्यों के हैं।
आंकड़ों के विश्लेषण से यह स्पष्ट है कि पूरे देश में कोरोना (covid-19) के संक्रमण का फैलाव धीरे.धीरे कम होता जा रहा है हालांकि कोरोनावायरस ख़त्म नहीं हुआ है और उसका कहर जारी है। इसलिए मास्क लगाना और बचाव के तरीके अपनी आदत में बनाये रखना ज़रूरी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल एक करोड़ 62 लाख 62 हज़ार 200 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 1,53,067 तक पहुँच गई है।
देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,85,826 है और स्वस्थ होने वालों की तादाद एक करोड़ 2 लाख 82 हज़ार 279 तक पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वस्थ होने वालों की संख्या 17,726 रही है जबकि मरने वालों की संख्या 161 है।
महाराष्ट्र में अब तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि केरल में यह संख्या 8,70,503 है।
कोरोना (covid-19) संक्रमण के मामले में इस समय कर्नाटक तीसरे स्थान पर है जहां बीते 24 घंटे में 674 नए मामले सामने आए हैं जबकि लक्ष्यद्वीप, दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख में बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।
कोरोनावायरस से मृतकों के आंकड़ों पर नजर डाले तो लक्षद्वीप में अब तक एक भी मौत नहीं हुई है यानी कोरोना काल में यहाँ के निवासियों ने पूरी मुस्तैदी से एहतियात बरते हैं।
बीते 24 घंटों में जिन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है उनमें लक्ष्यद्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, लद्दाख, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, पुदुचेरी, असम और आंध्र प्रदेश हैं।
देश में कोरोना (covid-19) की बीते 24 घंटे में क्या स्थिति रही नीचे कीतालिका में देख सकते हैं :
Follow @JansamacharNews