covid-19 updates: देश में कोरोना के नए मामलों में बीत 24 घंटे में गिरावट दर्ज की गई है।
बीत 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) के 1 लाख 79 हजार नए मामले सामने आए और कोरोनावायरस से 3556 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 मई को अपराह्न 11ः48 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,535 नए मामले सामने आए जबकि मरने वालों की कुल संख्या 3,18,821 हो गई है।
कोरोनावायरस (covid-19) से अब तक देश में दो करोड़ 75 लाख 47 हजार 705 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2 करोड़ 48 लाख 90 हजार 326 लोग स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 23 लाख 27 हजार 541 सक्रिय मामले हैं और स्वस्थ होने वालों की तादाद बीते 24 घंटे में 2,74,182 रही है।
अब सरकारी आंकड़ों का विश्लेषण करें।
इन आंकड़ों में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 1,79,535 नए मामले सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2.60 लाख, कर्नाटक में 1,40,000, केरल में 1,40,000, तमिलनाडु में 1,70,000, उत्तर प्रदेश में 3,50,000, आंध्र प्रदेश में 84,200, दिल्ली में 70,100, पश्चिम बंगाल में 57,236, छत्तीसगढ़ में 65,100, राजस्थान में 56,070 और गुजरात में एक लाख लोगों का कोरोना परीक्षण (covid-19 test) किया गया।
संक्रमण के नए मामले
कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तमिलनाडु से 33,361 नए मामले सामने आए तो दूसरे स्थान पर कर्नाटक रहा जहां 24,214 मामले सामने आए और तीसरे स्थान पर केरल है जहां से 24,166 नए मामले सामने आए है।
कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र में सुधार हो रहा है और बीते 24 घंटे में 21,273 नए मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट किए गए यानी 3,50,000 टेस्ट किए गए और 3178 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या 187 रही और स्वस्थ होने वालों की तादाद 6995 है।
दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 1072 नए मामले सामने आए हें और 117 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में बीते 24 घंटे में 3454 नए मामले सामने आए और 85 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में कहर जारी है।
ताजा आंकड़ों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Follow @JansamacharNews