Covid-19 updates: भारत में कोरोना (corona India) के मामले 84 लाख पार कर गए हैं और बीते 24 घंटे में 672 मौतें रिकार्ड की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 नवंबर, 2020 को तड़के 12ः 19 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 34 हो गए हैं और 77 लाख 64 हज़ार 763 लोग स्वस्थ हुए हैं।
भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) से बीते 24 घंटे में 672 मौतें रिकार्ड की गई हैं और मौतों की कुल संख्या 1 लाख 25 हज़ार 29 हो गई है।
बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 3156, आंध्र प्रदेश में 2745, तमिलनाडु में 2348, उत्तर प्रदेश में 1852 मामले सामने आए हैं।
अब बात करते हैं उन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की जहां बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। इन में असम, झारखंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव है।
बीते 24 घंटे में देश में सर्वाधिक मामले केरल (Kerala)से आए हैं जहां 6820 लोग संक्रमित पाए गए हैं। केरल में कोरोना (covid in Kerala) संक्रमितों की कुल संख्या 4,66,467 हो गई है।
बीते 24 घंटे में केरल में 26 लोगों की कोरोना से मौत (corona deaths) हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 1414 तक पहुंच गई है। यहाँ 7699 लोग स्वस्थ हुए हैं और इन्हें मिलाकर स्वस्थ होने वालों की कुल तादाद 3,80,650 है।
केरल के अस्पतालों में अभी भी 84,095 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
देश में बीते 24 घंटे में संक्रमित होने वालों में दिल्ली का स्थान दूसरा है। दिल्ली में 6715 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या 4,16,653 हो गई है।
दिल्ली
कोरोनावायरस (COVID-19) से बीते 24 घंटे में दिल्ली में 66 लोगों की मौत हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 6769 तक पहुँच गई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5289 लोग स्वस्थ हुए हैं और स्वस्थ होने वालों की तादाद 3,70,155 हो गई है।
अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में 38,729 लोग इलाज करा रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 4,91,354 हो गई हैं तथा बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 27 लोगों की मौत हुई है। अब तक यूपी में 7131 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वालों की बात करें तो बीते चौबीस घंटों में यूपी में 1351 लोग स्वस्थ हुए हैं और कुल 4,61,073 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
यूपी के अस्पतालों में अभी भी 23,150 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
यूपी में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमण वाले ज़िलों की बात करें तो इनमें बीते 24 घंटे में लखनऊ में 240, गाजियाबाद में 141, गौतमबुद्ध नगर में 150, वाराणसी में सौ और मेरठ में 164 मामले सामने आए हैं।
पश्चिमी बंगाल
पश्चिमी बंगाल की कोरोना की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है । यहां बीते 24 घंटे में 3948 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हो गई है।
पश्चिम बंगाल में अब तक 3,93,524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 7122 लोगों की मौत हो चुकी है ।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बराबर कमी जारी है और बीते 24 घंटे में वहां 5246 मामले सामने आए हैं , लेकिन मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में देश में सर्वाधिक 117 है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 44,665 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बीते 24 घंटें में 11,277 है और कुल 15,51,282 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
महाराष्ट्र के अस्पतालों में अभी भी 106764 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
मिजोरम
देश में कोरोना के सबसे कम मामले मिजोरम राज्य में थे लेकिन बीते 24 घंटे में वहां भी 65 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह कुल कोरोना संक्रमितों (corona positive) की संख्या मिजोरम में 2958 हो गई है।
मिजोरम में आज कोरोना से एक व्यक्ति की और मृत्यु हो गई इस तरह मरने वालों की संख्या मिजोरम में 2 हो गई है। मिजोरम में 483 लोग अभी भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
भारत में कोरोना (Corona India) के एक लाख से अधिक मामलों वाले 19 राज्यों कीसूची नीचे देखें :–
Follow @JansamacharNews