covid-19

COVID-19 updates: कोरोना के 24 घंटे में 48 हज़ार 285 नए मामले

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटे में फिर बढ़त देखाी गई है और 48 हज़ार 285 नए मामले सामने आए हैं। इधर दिल्ली में कोरोना (corona in Delhi) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटे में 8 हज़ार पार कर गए हैं।

भारत में कोरोना (corona India) संक्रमितों की कुल संख्या 86 लाख 84 हज़ार 39 हो गई है लेकिन स्वस्थ होने वालो की तादाद भी बढ़कर 80 लाख 64 हज़ार 548 तक पहु{च गई है, जो एक शुभ संकेत भी है।

भारत में अब तक कोरोनावायरस (coronavirus) से 1,28,165 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 नवंबर को तड़के 12 :17बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8593 नए मामले सामने आए हैं और दिल्ली में अब तक 4,59,975 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

एक तरफ दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तर की कमी नहीं है लेकिन दूसरी ओर परेशान लोग अस्पताल दर अस्पताल चक्कर काट रहे हैं। लोगों की यह भी शिकायत है कि इलाज के लिए अस्पताल मुंह मांगी कीमत मांग रहे हैं ।

दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7228 हो गई है और बीते 24 घंटे में दिल्ली में 85 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 455118 हो गई है दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी 42629 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

दिल्ली के बाद संक्रमण के मामले में केरल दूसरे स्थान पर है कहां बीते 24 घंटे में 7007 नए मामले संक्रमित पाए गए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है।

केरल

केरल में अब तक 502720 लोग संक्रमित हो चुके हैं, अस्पतालों में 78422 लोग इलाज करा रहे हैं और मरने वालों की संख्या 1772 हो गई है।

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैंें और 24 घंटे में यहां 4907 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 125 है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 17,51,833 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 45560 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के अस्पतालों में 88070 लोग इलाज करा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में 3872 लोग बीते 24 घंटे में संक्रमित पाए गए हैं और 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

बंगाल में कुल मामलों की संख्या 416984 हो गई है और 7452 लोगों की कोरोना से मौत के शिकार हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 1848 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 503159 हो गई है। मरने वालों की संख्या मात्र 20 है और कुल 7281 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।

देश में दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना से दस हज़ार से ज्यादा लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। इनमें कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल है।

कर्नाटक में अब तक 11,453 और तमिलनाडु में 11,415 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।

कर्नाटक से 24 घंटे में 2584 नए मामले सामने आए हो 23 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 2184 मामले सामने आए और 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) के मामले बढ़ भी रहे हैं और एक लाख से अधिक मामले वाले राज्यों में अब जम्मू और कश्मीर भी शामिल हो गया है। ऐसे राज्यों की संख्या 16 हो गई है।

बीते 24 घंटे में यहां 507 नए मामले सामने आए और कुल मामलों की संख्या 100358 हो गई है। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना से 9 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 1558 तक पहुंच गई है।

एक लाख से अधिक कोरोनासंक्रमण वाले राज्यों की सूची इसप्रकार है .

covid-19