covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना से मौत के मामले अचानक बहुत बढ़ गए और 3998 तक पहुंच गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 जुलाई को अपराह्न 11ः45 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,18,511 हो गई है।
देश में 19 जुलाई को मृतकों की संख्या 372 थी वह बढ़कर 20 जुलाई को 3998 हो गई। यानी 1 दिन में 3626 लोगों की अधिक मौत हुई है। यह अपने आप में एक गंभीर मामला है।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में 3656 हुई है जबकि नए मामलों की संख्या 9379 है। महाराष्ट्र में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 94,593 है ।
महाराष्ट्र में अब तक 1,30,753 लोग कोरोना से मौत के शिकार हो चुके हैं।
कोरोना (covid-19) से महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में पुणे में 634, ठाणे में 289, नागपुर में 621, नासिक में 578, अहमदनगर में 448, सांगली में 190, पालघर में 138, लातूर में 105 लोगों की मौत हुई है। यह मौतें अचानक कैसे हुई इसके बारे में सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है। प्रश्न यह उठता है कि क्या पुराने मामलों का कहीं करेक्शन कर आंकड़ों को सही तो नहीं किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में केरल में 16,848 नए मामले सामने आए और 104 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक से 1464 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हुई।
आंध्र प्रदेश से 2498 नए मामले सामने आए और 24 लोग की मौत हुई। तमिलनाडु से 1904 मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हुई।
बीते 24 घंटे में ओड़िशा से 2485 मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल से भी 752 मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना से भी 657 मामले सामने आए लेकिन 2 लोगों की मौत हुई है।
असम से 1798 मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मणिपुर से 1127 मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। त्रिपुरा से 488 मामले सामने आए और एक की मौत हुई । मेघालय 500 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई । अरुणाचल प्रदेश से 476 मामले सामने आए लेकिन कोई मौत नहीं हुई। वही मिजोरम से 806 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई ।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में 42,114 नए मामले सामने आए हैं और अब तक देश में 3 करोड 12 लाख 15 हजार 142 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,01,236 है जबकि तीन करोड़ 3 लाख 83 हजार 1 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में 36,857 लोग स्वस्थ हुए हैं ।
Follow @JansamacharNews