COVID-19 updates:….तो अब हम हो गए 60 लाख के पार और मौत का आंकड़ा भी 95 हजार से ऊपर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 सितंबर को तड़के 1ः07 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 82707 नए मामले सामने आये हैं।
भारत में कोरोना (COVID-19) के कुल मामले 60,73,348 हो गए हैं।
भारत में कोरोना (COVID-19) से बीते 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 1040 रही है लेकिन आंकड़े यह भी बताते हैं कि बीते 24 घंटों में 74679 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
इस समय देश के अस्पतालों में 9,63,551 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि अब तक कुल 50,13,367 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए हैं।
हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है और वहां अब तक 13 लाख 39 हज़ार 232 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस केे पुष्ट 18,056 नए मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश में दूसरे स्थान पर कोरोना के जो नए मामले सामने आए हैं वह वह कर्नाटक से है जहां 9543 लोग संक्रमित हुए हैं।
कुल संक्रमित मामलों की दृष्टि से देश में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां अब तक 6,75,674 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 6923 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु देश में तीसरे स्थान पर है जहां 5,80,808 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में 5791 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।
अब देश में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले 18 राज्यों की सूची पर एक नज़र डालें :
Follow @JansamacharNews