covid-19

covid-19 updates: दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए हैं, केरल में बढ़े

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में जहां दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए हैं वही केरल में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना (covid-19) के 6491 नए मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 6159 रहे।

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना (corona cases in India) के 44,699 मामले सामने आए हैं और 518 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 36,582 लोग स्वस्थ होकर लौट गए हैं।

देश में अब तक 92,66,697 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 86,77,986 है। कोरोना से अब तक देश में 1,35,261 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के विभिन्न अस्पतालों से अभी भी 4,51,351 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

कोरोना  (covid-19) के दिल्ली में बीते 24 घंटों में मामलों में गिरावट आई है और 5246 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना (corona in Delhi) से 99 लोगों की मौत हुई है कुल मौतों की संख्या 8720 हो गई है।

बीते 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोनावायरस (coronavirus) से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में 65, पश्चिम बंगाल में 51, हरियाणा में 42, पंजाब मैं 31 लोगों के हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना(corona cases in Maharashtra) के कुल मामलों की संख्या 17,95,969 हो गई है वहीं कर्नाटक में 8,78,055, आंध्र प्रदेश में 8,64,674, तमिलनाडु में 7,74,710, केरल में 5,78,364, दिल्ली में 5,45,787, उत्तर प्रदेश में 5,33,355 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना नए मामले हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं। हिमाचल में आज कोरोना के 837 नए मामले सामने आए है।

राजस्थान में बीते 24 घंटों में कोरोना (covid-19) के 3285 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान (Rajasthan) में बीते एक सप्ताह में मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है इनमें सबसे अधिक संक्रमित शहर जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, अलवर है।

बीते 24 घंटों में जयपुर में 615, जोधपुर में 370 अलवर में 296, बीकानेर में 97, कोटा में 270, अजमेर में 245, उदयपुर में 140, भीलवाड़ा में 185, नागौर में 115, गंगानगर में 147 कोरोना (covid-19) के नए मामले सामने आए हैं।

देश में केरल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। केरल के एर्नाकुलम, मालाप्पुरम, त्रिशूर, अलापुझा और कोझीकोड में कोरोना का प्रसार अधिक तेजी से हो रहा है।

बीते 24 घंटे में कर्नाटक 1,630, आंध्र प्रदेश 831, तमिलनाडु 1,534, केरल 6,491, दिल्ली 5,246, उत्तर प्रदेश 2,305, पश्चिम बंगाल में 3,528 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के ताज़ा आँकड़े देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/