COVID-19 updates: देश में बृृहस्पतिवार मध्याह्न तक कोरोना (covid-19)से संक्रमित 83,83,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी आज मध्याह्न 12ः17 बजे जारी आँकड़ों में दी है।
तीन दिन बाद देश में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आया है और सबसे अधिक मामले दिल्ली में आए आए हैं।
बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (Corona cases in Delhi) के 7486 नए मामले आए हैं और 131 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में मरने वालों का यह आंकड़ा बीते एक महीने में सबसे अधिक है।
दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना के कुल मामले 5 लाख पार कर गए हैं और कुल 5,03,084 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली में मरने वालों की कुल संख्या 7943 तक पहुंच गई है।
दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या 24 घंटों में 6901 है और अब तक कुल 452683 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर को 01:07 पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona cases in India) के 45,369 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना (COVID-19) संक्रमितों की कुल संख्या 89,58,143 हो गई है।
देश में कोरोना से अब तक 83,81,770 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
केरल
बीते 24 घंटे में केरल (Kerala) में कोरोना के 6419 मामले सामने आए हैं जो मंगलवार के मुकाबले अधिक है। केरल में अब तक कुल मामलों की संख्या 539920 हो गई है और बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है।
कोरोनावायरस से केरल में मरने वालों की कुल संख्या 1943 तक पहुंच गई है। 24 घंटों में केरल में 7066 लोग स्वस्थ हुए हैं और स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 468460 है।
केरल के अस्पतालों में इस समय 69399 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटे में 2346 मामले आए हैं और मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। यह आंकड़े कल मंगलवार के मुकाबले ज्यादा हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 516616 हो गई है और अब तक चार लाख 87 हजार 221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 2529 लोग स्वस्थ हो चुके हैं उत्तर प्रदेश के अस्पतालों से अभी भी 21954 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश, पहला राज्य है जहाँ 1 करोड़ 70 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है।
कोरोना (covid-19) संक्रमण के बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले लखनऊ में सामने आए हैं जहां 295 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटे में कानपुर में 118, प्रयागराज में 143, गाजियाबाद में 134, गौतमबुद्ध नगर में 183, गोरखपुर में 38, वाराणसी में 84, मेरठ में 254 और बरेली में 40 लोग संक्रमित हुए हैं।
महाराष्ट्र
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के 5011 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या एक सौ हो गई है। मंगलवार के मुकाबले महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले दोगुने ज्यादा सामने आए हैं।
अब तक महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 1757520 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 46202 हो गई है।
महाराष्ट्र में अब तक 1630111 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में यहां 6608 और स्वस्थ हुए हैं।
महाराष्ट्र के शहरों की बात करें तो बीते 24 घंटे में पुणे से 666, मुंबई में 871, ठाणे में 598, नागपुर में 313, नासिक में 46,5 रायगढ़ में 128, अहमदनगर से 291, सतारा में 130 ,सोलापुर में 248, चंद्रपुर में 162, भंडारा में 117 मामले सामने आए हैं।
दक्षिण
दक्षिण के राज्यों की बात करें तो यहां मामलों में राहत दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 1798, आंध्र प्रदेश में 1236, तमिलनाडु में 1714 और तेलंगाना से 948 मामले सामने आए हैं ।
देश के ताज़ा आंकडे़ जानने के लिए नीचे दिये गए लिंक को क्लिक करें :
Follow @JansamacharNews