COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (India COVID-19) के कुल 45,064 नए मामले सामने आए जबकि अकेले केरल में 31,265 नए संक्रमित पाए गए हैं।
केरल में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहां पर बीते 24 घंटे में 153 लोगों की मौत हो गई, जो देश में सर्वाधिक है।
दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र जहां से बीते 24 घंटे में 4831 नए मामले सामने आए और 126 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना ( India COVID-19 ) से बीते 24 घंटे में 467 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 29 अगस्त,2021 को पूर्वाह्न 08:50 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 3,26,94,202 लोग संक्रमित हो चुके हैं और कुल 4,37,860 लोगों की कोरोनावायरस से मौत (covid-19 deaths) हो चुकी है।
भारत में 27 अगस्त, 2021 तक कोरोनावायरस के लिए 51 करोड़ 68 लाख 87 हजार 602 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
कोरोना (COVID-19) के सबसे अधिक मामले बीते 24 घंटे में केरल (Kerala) आए हैं वहां 31,265 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 153 लोगों की मौत हुई है।
देश में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (Maharashtra) है जहां से 4,831 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे में 126 लोगों के मौत हुई है।
देश में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु (Tamilnadu) है, जहां से 1,551 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटे में 21 लोगों के मौत हुई है।
कोरोना के बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश से 26 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है।
लगभग 23 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में देश में सबसे अधिक कुल 7 करोड़ 20 लाख कोरोना परीक्षण किये जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में इस राज्य में कोरोना के लिए 2 लाख 21 हजार परीक्षण किये गए।
उत्तर प्रदेश में समय सक्रिय मामलों की संख्या 299 है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29 नए मामले सामने आए औरएक भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 72,400 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है।
कोरोना के ताजा आंकड़े देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Follow @JansamacharNews