covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,845 नए मामले

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के 24,845 नए मामले सामने आए हैं और 140 लोगों की मौत हो गई है। मार्च में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हें और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लाॅकडाउन और कफ्र्यू भी लगाना पड़ा है।

जिन राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं उनमें केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्य हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 मार्च को पूर्वान्ह 12ः34 पर जारी आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में एक लाख 99 हजार 22 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 15,817 नए मामले महाराष्ट्र से आए हैं जबकि दूसरे स्थान पर केरल है जहां से 1780 नए मामले सामने आए हैं।

पंजाब में बीते 24 घंटे में नए मामलों की संख्या 1408 रही है और वहां 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
चंडीगढ़ में भी 135 नए मामले सामने आए लेकिन सौभाग्य से किसी की मौत कोरोनावायरस से नहीं हुई है।

बीते 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 431 नए मामले सामने आए और तो लोगों की मौत हुई है।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में नए मामलों की संख्या कर्नाटक में 833,  आंध्र प्रदेश 210,  तमिलनाडु 670 ,दिल्ली 431 ,उत्तर प्रदेश 167, पश्चिम बंगाल 277 ,राजस्थान 257, छत्तीसगढ़ 447, तेलंगाना 181, गुजरात 715, हरियाणा 385, मध्यप्रदेश 603 रही हैं।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़ 58 लाख 86 हजार एक सौ सात लोगों के वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना (covid-19) के ताजा आंकड़ों के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org