covid-19

Covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.69 लाख नए मामले

Covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,69,942  नए  मामले सामने आए हैं और 3421 लोगों की मौत हुई है।

इस समय भारत में कोरोना (corona in India) के सक्रिय मामलों की संख्या 34 लाख 10 हजार 426 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 3 मई को पूर्वान्ह 1 बजकर 15 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक एक करोड़ 99 लाख 19 हजार 715 लोग कोरोना (covid-19) से संक्रमित हो चुके हैं और एक करोड़ 62 लाख 81 हजार 738 लोग स्वस्थ होचुके हैं।

भारत में अब तक कोरोनावायरस से 2,18,945 लोगों की मौत (Deaths) हो चुकी है।

बीते 24 घंटों में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से ही आए हैं जहां 56,647 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 669 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 47,22,401 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 70,284 तक पहुंच गया है।

कोरोना (covid-19) से देश में दूसरे स्थान पर संक्रमित राज्य है कर्नाटक। यहां बीते 24 घंटे में 37,753 लोग  संक्रमित हुए है और 217 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं केरल में 31,959 लोग बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 49 की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 30,857 नए मामले सामने आए और 288 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में कोरोना (Covid-19 Delhi) के 20,394 नए मामले सामने आए और 24 घंटे में 407 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के देश भर के ताजा आंकड़ों के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: