covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले और घटे

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India) के 35,197 नए मामले सामने आए हैं और 440लोगों की मौत हो चुकी है। हुई है। कोरोना के नए मामले भी घट रहे हें और मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 अगस्त, 2021 को पूर्वाह्न 12:45 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 3,03,751 लोगों की कोरोनावायरस से मौत (covid-19 deaths) हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) से भारत में अब तक 3,22,85,101 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस समय देश में 3,61,446 सक्रिय मामले हैं।

बीते 24 घंटे में देश में सर्वाधिक मामले केरल (Kerala) से 21,613 आए हैं और वहां 127 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में  तमिलनाडु में 1804 नए मामले सामने आए और वहां 32 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में इस समय 20,225 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना से  महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे में 116 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। वैसे महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट आरही हैं और बीते 24 घंटे में 4,408 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 64,01,213 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक 6 करोड़ 90 लाख लोगों के कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में उप्र से कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई हैं।

कोरोना (covid-19)  के दिल्ली में बीते 24 घंटे में 38 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है।

कोरोना के ताजा आंकड़े जानने के लिए कृपया नीचे के लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org